टी20 में मंगोलियाई टीम 12 रन पर सिमटी, छह बल्लेबाज शून्य पर हुए आउट

  • Share on :

नई दिल्ली। एशियाई खेलों के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मंगोलिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। क्रिकेट में डेब्यू के सात महीने बाद जापान के खिलाफ बुधवार को यह टीम केवल 12 रन पर सिमट गई। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा न्यूनतम स्कोर है।
जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मंगोलिया की टीम केवल 8.2 ओवर में 12 रन पर ऑलआउट हो गई। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन के नाम। आइल ऑफ मैन की टीम ने 26 फरवरी 2023 को स्पेन के खिलाफ 10 रन बनाए थे।
जापान की तरफ से 17 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काजुमा कातो स्टैफोर्ड ने 3.2 ओवर में सात रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि अब्दुल समद (चार रन देकर दो विकेट) और मकोतो तानियामा (कोई रन दिए बिना दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए। मंगोलिया की तरफ से तूर सुमाया ने सर्वाधिक चार रन बनाए। मंगोलिया की टीम के छह बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। 
इससे पहले मंगोलिया को मालदीव से भी नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में टीम ने नौ विकेट पर 60 रन बनाए थे। जापान के खिलाफ यह मैच मंगोलिया का टी20 में पांचवां मैच है। 
जापान ने यह मैच 205 रन से अपने नाम किया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिहाज से चौथी बड़ी जीत है। रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड नेपाल के नाम पर है जिसने एशियाई खेलों में मंगोलिया को 273 रन से हराया था। उस मैच में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का स्कोर बनाया था और मंगोलिया को 41 रन पर समेट दिया था।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper