3 वर्ष के कार्यकाल मे जनपद निधि से 50 सामुदायिक भवन कार्य पूर्ण की ओर एवं अन्य कार्य प्रगति पर जनपद अध्यक्ष खानियाधाना-अनीता अरविंद लोधी
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
शिवपुरी-खनियाधाना- जब 3 वर्ष जनपद अध्यक्ष अनीता अरविंद लोधी काम के बारे में उनसे पूछा गया तब उनके द्वारा बताया गया हमारे ग्राम पंचायत पडरा बंडा कमलपुर मानपुर आदि ग्रामों में जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया और लगभग जनपद निधि से 50 सामुदायिक भवन एवं अन्य निर्माण कार्य पूर्ण की ओर है और आगामी समय में लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए जो भी बनेगा उसको पूर्ण करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा जब अरविंद लोधी विधानसभा पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पिछोर से आगे चुनाव के बारे में पूछा गया तो लोधी द्वारा बताया गया की चुनाव लडना पार्टिया तय करती हैं और जीतना ना जितना क्षेत्र के ग्रामवासी चुनाव मेरा बिजनेस नहीं एक जन सेवा का भाव है लोग इसे अपने-अपने नजरिए से देखते हैं और जहां हम जीवन भर उज्जेले कि किरण देखते आए वहां हमें अंधकार मिला और जहां हम अंधेरी रात समझते आऐ वहां कक्काजू साहब एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिऔर क्षेत्र की जनता द्वारा हमें ऐसे पद से नवाजा गया जो हमारे जीवन में इस उम्र में एक गौरव का विषय है इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष संजय शर्मा जनपद सदस्य मोजीलाल लोधी जनपद सदस्य रचना राम नारायण भार्गव गेंदा दशरथ लोधी नोहर प्रभा सतीश दुवे चंदू पाई संतोष पाठक मानपुर चंद्रावती कोहली अछरोनी अनीता जाटव सरपंच पडरा पूरन सिंह कोली सरपंच बंन्डा कमालपुर कमलेश लोधी सरपंच किरण गुप्ता मानपुर सरपंच द्वारका प्रसाद यादव पूर्व सरपंच रामसेवक लोधी और समस्त ग्राम एवं क्षेत्रवासी आदि उपस्थित रहे