पंजाब-up पुलिस ने एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकियों को किया ढेर
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक...
बेंगलुरु. बेंगलुरु में गुरुवार आधी रात को आयकर विभाग की छापेमारी में एक फ्लैट से करोड़ों की रकम जब्त की गई है. आयकर विभाग ने पूर्व कांग्रेस पार्षद के आवास और उनके रिश्तेदारों के फ्लैट पर छापा मारा. आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा यह छापेमारी आरटी नगर में दो जगहों पर की गई.
पूर्व पार्षद अश्वत्थम्मा के एक रिश्तेदार के फ्लैट से इन पैसों की बरामदगी हुई है. आरटी नगर के आत्मानंद कॉलोनी में कार्टन बक्सों में पैक मिले करोड़ों रुपये को अब आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया. दरअसल आयकर विभाग ने गुरुवार को संदिग्ध कर चोरी को लेकर बेंगलुरु में कई जगहों पर छापेमारी की थी और इसी दौरान यह कैश बरामद हुआ है.
साभार आज तक
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई