मौत बनकर नलों से टपका पानी: इंदौर में दूषित पेयजल से मचा हड़कंप, 8 की मौत का दावा
खबर की हेडलाइन बनाएइंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कथित तौर पर...
जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना (IAF) का UAV विमान क्रैश हो गया. कहा जा रहा है कि ये हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है. विमान अपनी नियमित उड़ान पर था. इस हादसे में किसी तरह के जान और माल की खबर नहीं है. यह हादसा जैसलमेर के पिथला क्षेत्र में हुआ है. कहा जा रहा है कि ये विमना सीमावर्ती इलाकों पर निगरानी कर रहा था. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि यह टोही विमान हो सकता है. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी परमवीर सिंह रावलोत ने बताया कि हम ट्यूबवेल पर बैठे थे तभी यह विमान जा गिरा.
साभार आज तक
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई