आबकारी इंदौर की कार्यवाही - अवैध मदिरा के साथ पेशेवर गिरफ्तार
कलेक्टर जिला-इंदौर , श्रीमान शिवम वर्मा जी के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी जी के निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर श्री देवेश चतुर्वेदी ,डिप्टी कंट्रोलर श्री मनोज अग्रवाल, उड़नदस्ता प्रभारी श्री कमलेश सोलंकी, एडीईओ श्री सी के साहू के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23/12/2025 को *वृत्त भोई मोहल्ला वृत प्रभारी त्रिअंबिका शर्मा * ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ भवानी नगर में अवैध 66.6बल्क लीटर देशी मदिरा जप्त कर आरोपी अर्जुन सिंह पिता सज्जन सिंह ,34वर्ष निवासी भवानी नगर,थाना-बाणगंगा ,जिला-इंदौर(मप्र)को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)के, एवं 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर गैर जमानती अपराध होने पर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कराया गया है।जब्त मदिरा की कुल कीमत 40000रुपए निकाली गई है।
आरोपी पर पूर्व से पंजीबद्ध हैं कइ अपराध
आरोपी अर्जुन s/o सज्जन सिंह के खिलाफ आबकारी में अवैध रूप से शराब के परिवहन, संग्रहण और बिक्री के दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं।
सराहनीय भूमिका
आज की कार्यवाही में भोई मोहल्ला वृत्त प्रभारी त्रिअंबिका शर्मा ,आबकारी आरक्षक प्रमोद शेटे,राजू जाँबेकर , श्रीमति निशा और ड्राइवर करण का सराहनीय योगदान रहा ।

