व्हिज़ी विंग्स द्वारा आयोजित "इंदौर गॉट टैलेंट – सीज़न  2"

  • Share on :

इंदौर। ट्रेजर आइलैंड मॉल में इस सप्ताहांत एक अद्भुत और जोश से भरा आयोजन देखने को मिला, जहां *व्हिज़ी विंग्स* द्वारा आयोजित *"इंदौर गॉट टैलेंट – सीज़न 2"* ने इंदौर की युवा प्रतिभा को एक चमकदार मंच प्रदान किया। यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि इंदौर की कला, संस्कृति और क्रिएटिव एनर्जी का उत्सव बन गया। गायकों ने अपनी सुरीली आवाज़ों से हर दिल को छू लिया, डांसर्स ने अपने जबरदस्त स्टेप्स से स्टेज पर धमाल मचाया, कवियों ने शब्दों से भावनाओं को जीवंत कर दिया, रैपर्स ने स्टाइल और सोच का नया मेल पेश किया, योग प्रदर्शनकारियों ने अपनी लचीली मुद्राओं से सबको चकित किया, और आर्ट व क्राफ्ट के कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता से आंखों को सुकून दिया। इस भव्य कार्यक्रम में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और हजारों दर्शकों ने मॉल में पहुंचकर हर प्रस्तुति का भरपूर आनंद उठाया। इस सफल आयोजन के पीछे व्हिज़ी विंग्स के संस्थापक *अंशुल जैन* और *श्रेया अनासाने* की महीनों की मेहनत और विज़न था, जो इंदौर के युवाओं को एक ऐसा मंच देने में सफल रहा जहां वे न केवल अपनी प्रतिभा दिखा सके, बल्कि आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी पा सके। "इंदौर गॉट टैलेंट" सीजन 2 ने यह साबित कर दिया कि इंदौर में टैलेंट की कोई कमी नहीं, जरूरत है बस एक सही मंच की – और यही मंच व्हिज़ी विंग्स ने बखूबी प्रदान किया।
कार्यक्रम के निर्देशक कृपाल सिंह, आयुषी, कनुप्रिया शर्मा, तुषार, संदीप, प्रगति,आकाश, शिखा जी, कविता, कुणाल, रोहन, सूरज, ज्योति और परस रहे है।
साथ ही टीम ने सबसे अधिक धन्यवाद ट्रेजर आयलैंड मॉल, नोवार्सिस टेक, निटिंग नॉट, जजेस और सभी कंटेस्टेंट का माना।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper