इंदौर में नंदबाग इलाके में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, बाधक पचास मकान तोड़े, 100 फीट बनेगी सड़क

  • Share on :

इंदौर। इंदौर में नंदबाग इलाके में नगर निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एक साथ पचास से ज्यादा मकान तोड़े गए। सुबह-सुबह हुई कार्रवाई से लोग भी भौंचक रह गए।
बता दें कि टिगरिया बादशाह से खड़े गणपति मंदिर तक नगर निगम 100 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कर रहा है। सुबह आठ बजे सात पोकलेन और दस जेसीबी की मदद से मकान तोड़ने की मुहिम शुरू की गई। कुछ रहवासियों से स्वेच्छा से भी मकान तोड़ने लगे थे, लेकिन उनके चेहरे पर उदासी थी, क्योंकि वर्षों से वे इन मकानों में रह रहे थे। कुछ लोगों के पूरे मकान सड़क की चौड़ाई की जद में आ रहे थे। ज्यादातर कच्चे मकान बने थे, जो जल्दी टूट गए, लेकिन पक्के निर्माणों को तोड़ने में ज्यादा समय लगा। 
नंदबाग सड़क मध्य क्षेत्र को सीधे सुपर कॉरिडोर से जोड़ती है। आगे जाकर यह सड़क एमआर- 5 से जुड़ जाती है। इस सड़क की मास्टर प्लान में चौड़ाई 100 फीट है, लेकिन कहीं यह 60 फीट चौड़ी थी, तो कहीं 80 फीट की जगह सड़क के लिए मिल रही थी। बाधक निर्माणों को तोड़ने के लिए दस दिन पहले निगम ने लोगों को नोटिस दिए थे और स्वेच्छा से बाधक हिस्से हटाने के लिए कहा था, लेकिन तय मियाद तक लोगों ने निर्माण नहीं तोड़े थे। इस मार्ग पर 800 फ्लैटों की मल्टी भी प्राधिकरण ने बनाई थी, लेकिन कनेक्टिविटी बेहतर नहीं होने के कारण फ्लैट ज्यादा नहीं बिक पाए। यह सड़क सुपर कॉरिडोर से जुड़ेगी। 
दूसरी तरफ छोटा बांगड़दा रोड कही जाने वाली एमआर-5 सड़क के काम को गति नहीं मिल पा रही है। यहां भी कई अतिक्रमण बाधक बने हुए हैं। सुपर कॉरिडोर से छोटा बांगड़दा गांव तक सड़क लगभग बन चुकी है। इस एक किलोमीटर की सड़क के आसपास कई टाउनशिप भी कट गई है। उसके आगे इंदौर वायर फैक्टरी तक काम होना है। ये रास्ता शहर के एयरपोर्ट रोड के ट्रैफिक को काफी हद तक कम कर सकता है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper