इंदौर्स गॉट टैलेंट सीजन 2 TI मॉल में

  • Share on :

इंदौर,: पहले सीजन की सफलता के बाद इंदौर्स गॉट टैलेंट फिर लौट रहा है। यह मेगा टैलेंट शो 13-14 सितम्बर 2025 को ट्रेज़र आइलैंड मॉल, इंदौर में आयोजित होगा।
व्हीज़ी विंग्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गायन, नृत्य, कविता, कला, योग, फैशन, कॉमेडी और अन्य प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। विजेताओं को रोमांचक पुरस्कार और भविष्य के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

व्हीज़ी विंग्स के संस्थापक श्रेया अनासाने और डॉ. अंशुल जैन – ने कहा, “यह केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि इंदौर की प्रतिभा और रचनात्मकता का उत्सव है।”

पंजीकरण शुरू हो चुके हैं, सीटें सीमित हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए 8305525356 पर संपर्क कर सकते है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper