झाबुआ विधानसभा में  विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया का संघन भ्रमण

  • Share on :

खाद एवं बिजली की व्यापक समस्या, पिटोल एवं कल्याणपुरा,बोरी, कुन्दपुर में नगद खाद वितरण के निर्देश
झाबुआ आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा अपने विधानसभा में संघन भ्रमण किया तथा अनेक ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई । इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए अधिकतर स्थानों पर खाद की कमी एवं बिजली की समस्याओं से अवगत कराया गया । कल्याणपुरा,पिटोल, बोरी में नगर खाद वितरण केन्द्र प्रांरभ करने की बात कही।
 उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने बताया कि सिंगरोली जंगल कटाई  एवं वोट चोर गद्दी छोड की रैली दिल्ली में होने से उसकी व्यवस्था में व्यस्त होने के बाद डाॅ विक्रांत भूरिया अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गये तथा इस अवसर पर नवनियुक्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र गरवाल का स्वागत भी कल्याणपुरा में किया गया । उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुए जिसके अन्तर्गत वे कल्याणपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरखेडा, गोपालपुरा, आमलीपठार, भगोर, अन्तरवेलिया, मेहदीखेडा तथा नेगडिया पिपल्या ईशगढ तक का भ्रमण किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवीयों  से मुलाकात की एवं उनकी समस्या जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर नवनियुक्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र गरवाल का स्वागत भी कल्याणपुरा में किया गया । भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से ग्रामीणों द्वारा वर्तमान में खाद की समस्या से अवगत कराया तथा नगद खाद नहीं मिलने की बात कही इस पर डाॅ भूरिया द्वारा तत्काल स्थानीय स्तर पर खाद के सबंध में उप संचालक कृर्षि एवं अन्य अधिकारीयों से चर्चा की तथा कल्याणपुरा एवं पिटोल में नगद खाद ब्रिकी केन्द्र खोलने के सबंध में निर्देश दिये जिससे किसानों एवं ग्रामीणों का आर्थिक एवं समय बबार्द न हो । साथ ही अन्य नवीन विघुतीकरण के कार्यो की मांग की गई उसे भी स्वीकृत करने का आश्वासन दिया तथा आगामी दिनों में विघुतिकरण एवं पेयजल से सबंधी कार्य प्राथमिकता से करने का आश्वासन दिया । 
बोरी क्षेत्र में भी संघन भ्रमण कर ग्राम पंचायत बोरी,बडी उत्ती, बयडा, नाहरपुरा, रतनपुरा, आदि क्षेत्र में भी संघन भ्रमण किया सााथ ही अनेक स्थान पर हाल ही में जिनका निधन हो गया वहां पहुंच कर बोरी में श्रृद्वाजंली अर्पित की एवं उन परिवार से मिलकर परिवार को ढाढस बधाया  इस अवसर पर,युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नटवर डोडियार खुना गुण्डिया ब्लाक अध्यक्ष झाबुआ तथा कल्याणपुरा उपब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र गरवाल, उप ब्लाक अध्यक्ष बोरी गुलसिंह अमलियार आदित्यसिंह बोरी,बंशी बारिया,शंकरसिंह हटिला, जनपद सदस्य पिटर वाखला, शान्तु भाई युवा कांग्रेस के बापू अजनार,प्रताप बुन्देला,विपुल जैन, रामलाल नेगडिया,मेहेन्दीखेडा सरपंच प्रतिनिधि बारिया एवं क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper