पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग हो रहीं उर्मिला मातोंडकर?
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का तलाक होने जा रहा है. उर्मिला अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से शादी के 8 साल बाद तलाक ले रही हैं. सूत्रों ने बताया कि उर्मिला, पति मोहसिन से अलग हो रही हैं. वो अपने काम पर फोकस और फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं. सूत्रों ने ये भी बताया कि उर्मिला और मोहसिन पिछले काफी वक्त से साथ नहीं रह रहे हैं. ऐसे में आजतक ने कपल से तलाक की खबरों का सच जानने की कोशिश की लेकिन दोनों ने ही हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया है. बता दें कि मोहसिन अख्तर मीर से उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की वजह से हुई थी. मनीष दोनों के कॉमन फ्रेंड हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में मुंबई कोर्ट के एक सूत्र के हवाले से बताया गया था कि उर्मिला मातोंडकर ने बहुत सोचने और समझने के बाद मोहसिन से अपनी शादी को तोड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है. दोनों के अलग होने के कारण का पता नहीं चल पाया है. कहा ये भी गया था कि ये तलाक दोनों की आपसी सहमति से नहीं हो रहा है. इन अफवाहों के पीछे का सच अभी बाहर नहीं आया है. उर्मिला ने मोहसिन से इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. इस शादी के काफी चर्चे हुए थे. दोनों की उम्र में बीच 10 साल के फासले पर कई लोगों ने हैरानी जताई तो कई ने इसका मजाक भी उड़ाया था. पिछले 8 सालों से उर्मिला और मोहसिन साथ थे, लेकिन उन्हें पब्लिक में कम ही देखा गया. अब लगता है कि दोनों के रिश्ते बिगड़ गए हैं, जिसकी वजह से वो अलग हो रहे हैं. उर्मिला मातोंडकर की जिंदगी को खुली किताब माना जाता है, लेकिन मोहसिन अख्तर मीर कौन हैं, ये बात कम ही लोग जानते हैं.
साभार आज तक