मौत बनकर नलों से टपका पानी: इंदौर में दूषित पेयजल से मचा हड़कंप, 8 की मौत का दावा
खबर की हेडलाइन बनाएइंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कथित तौर पर...
गाजा. फिलिस्तीन के गाजा पट्टी के सबसे दक्षिणी शहर राफा में इजरायल ने रविवार को जबरदस्त बमबारी की है, जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई. फिलिस्तीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बमबारी से वहां बने टेंट में आग लग गई, जिससे कई लोग जिंदा जल गए.
राफा में संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी के गोदामों के पास शरणार्थी टेंट में हजारों फिलिस्तीनी रह रहे हैं. इजरायली सेना ने रविवार को इसी जगह लगभग आठ रॉकेट दागे. राफा के इस इलाके में विस्थापित परिवारों की घनी आबादी रह रही है. यहां इजरायल की तरफ से ऐसा बड़ा हमला पहले कभी नहीं किया गया था. इसमें प्लास्टिक और टिन से बने टेंट में आग लग गई.
साभार न्यूज18
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई