चुनाव से पहले सोम ग्रुप पर आईटी की रेड
भोपाल। राजधानी भोपाल में शराब कारोबारी सोम डिस्टिलरीज के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स (आईटी) विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सोम डिस्टिलरीज ग्रुप के के शाहपुरा, त्रिलंगा और एमपी नगर स्थित कार्यालय, घर पर एक साथ रेड की गई है। यह कार्यवाही इनकम टैक्स में हेराफेरी और आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर बताई जा रही है।
सोम डिस्टिलरीज ग्रुप के ठिकानों पर आईटी विभाग की टीम ने मंगलवार सबह रेड की। सोम डिस्टिलरीज ग्रुप शराब निर्माता बड़ा ग्रुप है। आईटी की टीम ने ग्रुप के शाहपुरा,त्रिलंगा और एमपी नगर स्थित ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है। इन ठिकानों पर आईटी की सर्चिंग जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी सीआरपीएफ के जवान तैना है।
बता दें इससे पहले आईटी की टीम कुछ दिन पहले बुदनी में ट्राइडेंट कंपनी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। आईटी ने कंपनी के कई दस्तावेज जब्त किए थे। आईटी ने वित्तीय गड़बड़ी करने को लेकर ट्राइडेंट कंपनी के देश भर में ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी।
साभार अमर उजाला