सेवा सप्ताह के चलते जटाशंकर तीर्थ की हो गई बेहतर सफाई
रणजीत टाइम्स
बागली। (संजय प्रेम जोशी)17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं कार्यकर्ता क्षेत्र में प्रतिदिन कोई ना कोई सामाजिक गतिविधि कर रहे हैं। गुरुवार को इस गतिविधि में बागली क्षेत्र के प्रसिद्ध जटाशंकर तीर्थ स्थल की सफाई करने का आयोजन संपन्न हुआ बागली मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर पर्वतीय स्थल जटाशंकर तीर्थ में वर्ष भर श्रद्धालु आना-जाना करते हैं ।विशेष पर्व पर यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है। कुछ दिनों पूर्व ही बागली विधायक मुरली भंवरा के प्रयासों से जटाशंकर तीर्थ का कायाकल्प संपन्न हुआ जिसके तहत नवीन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई । सेवा पखवाड़ा के दौरान गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री शोभा गोस्वामी जटा शंकर मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव बागली विधायक मुरली भंवरा मीसा बंदी परिवार के सदस्य एवं पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम सिसोदिया नगर परिषद अध्यक्ष महासंघ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कमल यादव शिशु मंदिर के आचार्य मुकेश दांगी मुकेश गुप्ता हुकम गुप्ता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जहुर शाह राजा गोस्वामी इंदर कर्मा कैलाश गुप्ता नगर परिषद सीएमओ प्रमोद बरुवा रोजगार सहायक नवीन तवंर युवा कार्यकर्ता अखिल बड़ौला सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद में कार्यरत सफाई मित्र शामिल रहे। इस दौरान कुंड के नजदीक बने घाट की सफाई बेहतर तरीके से हो जाने से परिसर स्वच्छ दिखाई दे रहा है। इस दोरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने भगवान जटाशंकर के दर्शन करते हुए पंडित दीनदयाल जी को याद किया इस दौरान बागली विधायक मुरली भंवरा ने पंडित दीनदयाल जी के अंत्योदय वाले सिद्धांत के विषय में कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी सभी योजना का लाभार्थी होना चाहिए तब जाकर हमारी सफलता दिखाई देगी।

