'तारक मेहता' छोड़ रहे जेठालाल? दिलीप जोशी बोले- अफवाह है

  • Share on :

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही थी. शो के मेन किरदार जेठालाल शो को छोड़ रहे हैं, ऐसी खबरें आ रही थीं. कहा ये भी जा रहा था कि जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. गर्मा-गर्मी में दिलीप ने शो के मेकर और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का कॉलर पकड़ लिया और साथ ही शो छोड़ने की भी धमकी दे डाली है.  अब दिलीप जोशी ने इस खबर पर रिएक्ट किया है. इंडिया टुडे संग बातचीत में दिलीप ने कहा- जो चीजें मीडिया में आ रही हैं, मैं उसपर क्लैरिटी देना चाहता हूं. सभी अफवाहें हैं. मेरे और असित भाई के बीच की चीजें नहीं हुई हैं, सब झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. ये चीजें देखकर मुझे दुख हो रहा है. 'तारक मेहता' एक ऐसा शो है जो मेरे लिए काफी मायने रखता है और लाखों की तादाद में फैन्स इसे पसंद करते हैं. जब भी कोई व्यक्ति बेसलेस खबरें फैलाता है तो शो के सच्चे दर्शकों को इस बात से काफी हर्ट होता है.  "इतने सालों से शो में जो अच्छी चीजें दिखाई जा रही हैं, उनपर इन बातों ने पानी फेर दिया है. इतनी निगेटिविटी देखकर मेरा दिल दुख रहा है. जब भी कोई अफवाह सामने आती है, ऐसा लगता है कि हमें आगे आकर गलत चीजों के बारे में बार-बार एक्स्प्लेन करना पड़ रहा है, जिनमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं. थका देने वाला है ये सब. फ्रस्टेटिंग भी है, क्योंकि ये सिर्फ हमारी बात नहीं, बल्कि हमारे चाहने वाले फैन्स और शो को प्यार देने वाले लोगों की भी बात है. ये सब पढ़कर अपसेट महसूस कर रहा हूं."
साभार आजतक

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper