झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया का कुन्दनपुर क्षेत्र में संघन भ्रमण

  • Share on :

बिजली की व्यापक,शेडूल अनुसार बिजली नहीं मिल रही है खाद की  समस्या, कुन्दपुर में नगद खाद वितरण के निर्देश
 
झाबुआ आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा अपने विधानसभा अन्तर्गत कुन्दनपुर क्षेत्र में संघन भ्रमण किया तथा अनेक ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई । इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए अधिकतर स्थानों पर खाद की कमी एवं बिजली की समस्याओं से अवगत कराया गया । कुन्दनपुर में नगर खाद वितरण केन्द्र प्रांरभ करने की बात कही। क्षेत्र में विद्युत मण्डल द्वारा जारी शेडूल अनुसार भी बिजली नहीं मिल रही है ग्रामीणों में सरकार एवं विभाग के प्रति नाराजगी है।
 उक्त जानकारी देतंे हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने बताया कि डाॅ विक्रांत भूरिया अपने क्षेत्र में लगतार सक्रिय हैे गये विगत दिवस कुन्दपुर उप ब्लाक का सघंन दौरा किया गया जिसकेे अन्तर्गत सर्व प्रथम कुन्दनपुर में विष्णु विद्या विहार के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बच्चों का उत्सावर्धन किया तथा मुख्य अतिथि के रूप  में अपने संबोधन में उन्होने कहा कि छात्र मेहनत करे पढाई की ओर ध्यान दे तथा सकारात्मक उर्जा रखे । उसके पश्चात ग्रामीणजनों से भेंट कार्यक्रम अन्तर्गत  ग्राम नागनखेडी रतना , रेतालूजा,लम्बेला,गलती सुरयिा नाहपुरा गवसर  तथा काकरादरा ग्रामों में पहुंच कर स्थानीय जनप्रतिनिधयों एवं ग्रामीणों से संवाद किया तथा उनकी समस्याको जाना अधिकतर स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा बिजली की समस्या एवं खाद की समस्या के बारे में अवगत कराया । इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि कुन्दनपुर क्षेत्र में जो विघुत मंडल विभाग द्वारा शेडूल दिया गया है उस अनुसार भी बिजली नहीं दी जा रही है ग्रामीण किसान रात रात भर जाग रहे है किन्तु उन्हे पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है ग्राम रेतालुंजा में ग्रामीणों द्वारा विघुत विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश व्यक्त किया गया उन्होने वाल्टेज की समस्या बताई तथा मोबाईल तक चार्ज नहीं होने की बात कही गई। ग्राम गवसर एवं सुरडिया में लम्बे समय से विघुत ट्रास्फार्मर बंद है विभाग द्वारा सुधारने अथवा चालु करने कोई प्रयास नहीं किये जा रहे है। जिस पर विधायक डाॅ भूरिया द्वारा वहां से तत्काल बिजली विभाग से चर्चा की गई तथा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये गये।  इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवीयों  से मुलाकात की एवं उनकी समस्या जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर नवनियुक्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रानापुर के कैलाश डामोर,उप ब्लाक कांग्रेस कुन्दनपुर के गोवर्धन भूरिया का स्वागत भी किया गया । भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से ग्रामीणों द्वारा वर्तमान में खाद की समस्या से अवगत कराया तथा नगद खाद नहीं मिलने की बात कही इस पर डाॅ भूरिया द्वारा तत्काल स्थानीय स्तर पर खाद के सबंध में उप संचालक कृर्षि एवं अन्य अधिकारीयों से चर्चा की कुन्दनपुर में नगद खाद ब्रिकी केन्द्र खोलने के सबंध में निर्देश दिये जिससे किसानों एवं ग्रामीणों का आर्थिक एवं समय बबार्द न हो । साथ ही अन्य नवीन विघुतीकरण के कार्यो की मांग की गई उसे भी स्वीकृत करने का आश्वासन दिया तथा आगामी दिनों में विघुतिकरण एवं पेयजल से सबंधी कार्य प्राथमिकता से करने का आश्वासन दिया । 
इस अवसर पर,युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश परमार रूपाखेडा खुना गुण्डिया ब्लाक अध्यक्ष झाबुआ तथा कांग्रेस वरिष्ठ नेता निहालचन्द, एनएसयुआई अध्यक्ष नरवेश अमलियार, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दरियाव सिंगाड, सरपंचगण बाबू भाई लम्बेला, विजय सरंपच अकंलेश रेतालुजां नाहरंिसह तडवी दरियाव मेडा दिनेश मचार अकंलेश रूपला मचार केहू मचार पंकज मचार भूवानसिंह ,मोहना भगत,मदन पंचाल बाबू राठौर  सहित अनेक सरपंच एवं क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper