बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बाल कल्याण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित

  • Share on :

झाबुआ : राजेश सोनी

कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स, वन स्टॉप सेंटर और जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यों की योजना बनाई गई।

स्पॉन्सरशिप और मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की जानकारी

बैठक में स्पॉन्सरशिप योजना और मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के बारे में जानकारी दी गई। इन योजनाओं के तहत पात्र बालक-बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। स्पॉन्सरशिप योजना में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को 4000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं, जिनके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु हो गई हो या गंभीर बीमारी से पीड़ित हों। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में 18 वर्ष तक की आयु के बालक-बालिकाओं को 4000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं, जिनके माता और पिता दोनों की मृत्यु हो गई हो।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा

बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा की गई और आगामी कार्यों की योजना बनाई गई। इस वर्ष नवाचार के तहत 20 स्कूल ड्रॉपआउट बालिकाओं को आईटीआई कॉलेज में विशेष बैच में शामिल कर सिलाई ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक पंचायत पर गुड़िया बोर्ड लगाए जाएंगे, जिसमें शिशु लिंगानुपात और बालिका का शिक्षा स्तर प्रदर्शित होगा।

आत्मरक्षण क्लासेस और स्वास्थ्य शिविर

कलेक्टर नेहा मीना ने आत्मरक्षण क्लासेस और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए आत्मरक्षण क्लासेस और पुलिस भर्ती के लिए निःशुल्क क्लासेस आयोजित किए जाएंगे। साथ ही बालिका छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर और मासिक धर्म प्रबंधन विषय पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।

विद्यालयों में आयरन टेबलेट वितरण

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में बालिकाओं को शत प्रतिशत आयरन टेबलेट वितरित किए जाएं। इससे बालिकाओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

अचीवर महिलाओं के बोर्ड

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के विद्यालयों की पूर्व छात्रा रही अचीवर महिलाओं के बोर्ड लगाए जाएंगे। इससे बालिकाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बाल कल्याण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यों की योजना बनाई गई। कलेक्टर नेहा मीना ने आत्मरक्षण क्लासेस, स्वास्थ्य शिविर और आयरन टेबलेट वितरण के निर्देश दिए। साथ ही अचीवर महिलाओं के बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper