फटाके एवं मोडिफाई सायलेंसर का थाना कनाडिया पुलिस ने किया नष्टीकरण
राजेश धाकड़
इंदौर। पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर श्री अमित सिंह के निर्देशानुसार शहर में फटाके वाले व मोडिफाई सायलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन तथा अति. पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुदन मंडलोई के नेतृत्व में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई।
थाना प्रभारी कनाडिया के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत थाना क्षेत्र में घूम रहे ऐसे वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। अभियान में 05 दर्जन से अधिक फटाके एवं मोडिफाई सायलेंसर जप्त कर उनका मौके पर ही नष्टीकरण किया गया।
थाना कनाडिया स्टाफ की इस कार्रवाई में अहम भूमिका रही। पुलिस ने वाहन चालकों को संदेश दिया कि वे फटाके व मोडिफाई सायलेंसर का उपयोग न करें, अन्यथा सख्त चालानी कार्रवाई की जाएगी।

