लसूडिया थाना क्षेत्र में कन्या भोज का आयोजन, टीआई तारेश कुमार सोनी को रणजीत टाइम्स ने किया सम्मानित
इंदौर। नवरात्रि के पावन पर्व पर संकल्प सुरक्षा अभियान एवं पुलिस विभाग के सृजन अभियान के तहत लसूडिया थाना क्षेत्र में कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में सुरक्षा का भाव जागृत करना, समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और नेतृत्व की भावना स्थापित करना तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा।
आयोजन में लसूडिया थाना प्रभारी टीआई तारेश कुमार सोनी ने बालिकाओं को भोजन कराकर संदेश दिया कि बेटियां केवल परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और देश की धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग बेटियों की सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए हर समय संकल्पित है।
इस अवसर पर रणजीत टाइम्स न्यूज़ चैनल की ओर से माँ अहिल्या देवी की प्रतिमा भेंट कर टीआई तारेश कुमार सोनी का सम्मान किया गया। क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल को सराहते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज और पुलिस के बीच विश्वास को और मजबूत बनाते हैं।

