खजराना पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सूचना के चंद घंटो में किया अपहर्ता को दस्तयाब
नाबालिक बच्ची से दोबारा मिलकर परिवार जनों के खिले चेहरे
नाबालिक बालिका की तलाश में पुलिस ने खंगाले 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे
खजराना पुलिस अधिकारी ने दिया संवेदनशीलता का उदाहरण
आज दिनांक 22/11/ 2024 को फरियादिया ने थाना हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट लिखाई कि उसकी नाबालिक बालिका उम्र 3 साल घर से बिना बताए कहीं चली गई है फरियादिया रुबीना बी ने थाना खजराना पर रिपोर्ट लिखाई थी रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 909/24 धारा 137(2) बीएनएस 2023 का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री अमित सिंह, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 2 श्री अमरेंद्र सिंह, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय अनुभाग खजराना श्री कुंदन मंडलोई द्वारा नाबालिक बालिकाओं के अपराध में त्वरित कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे
उक्त दिशा निर्देशों के तारतम में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी खजराना मनोज सिंह सेंधव द्वारा नाबालिक बालिका की तलाश हेतु विशेष टीम का गठन कर टीम को उचित दिशा निर्देशन देकर रवाना किया गया था पुलिस टीम द्वारा अपहारता के निवास एवं उसकी नानी के घर के आस पास तथा शहर विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक करते बालिका को न्यू वैभव लक्ष्मी नगर इंदौर से दस्तियाब किया गया, और बालिका को उसके परिवार जनों के सुपुर्द किया गया, परिवारजन अपनी नाबालिक बालिका से दोबारा मिलकर बहुत खुश हुए जिन्होंने पुलिस विभाग की खुले मन से प्रशंसा की
उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।