खंडेलवाल परिवार का भंडारा पूर्ण पत्रकारों का किया सम्मान
श्री टेकरी सरकार पर हुआ सुंदरकांड, छप्पन भोग के साथ विशाल भंडारा आयोजन
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर( शिवपुरी) जिले के पिछोर नगर में सिद्ध शक्तिपीठ श्री टेकरी सरकार प्रांगण में धार्मिक आयोजनों का सिलसिला चलता रहता है। इसी क्रम में पिछोर के शक्तिपीठ टेकरी सरकार प्रांगण में 8 जून रविवार को भव्य सुंदरकांड, छप्पन भोग एवं विशाल भंडारे का आयोजन पत्रकार सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ । कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक राजेश खंडेलवाल, (अधिवक्ता इंदौर) पिछोर के श्री टेकरी सरकार मंदिर प्रांगण में धार्मिक आयोजन सुंदरकांड, छप्पन भोग एवं सम्मान समारोह के साथ विशाल भंडारे का आयोजन 8 जून रविवार को दोपहर 2:00 बाजे से किया गया था जिसमें पिछोर नगर के गणमान्य नागरिकों, धार्मिक प्रेमियों , पत्रकार गण एवं श्रद्धालुओं हजारों की संख्या में उपस्थित रही जिसमें खंडेलवाल परिवार द्वारा आया भंडारे में पहुंचे समस्त लोगों का आभार व्यक्ति किया गया खंडेलवाल परिवार ने पत्रकार सम्मान कर पत्रकारों का मनोबल भी बढ़ाया स्मृति चिन्ह भेंट आभार व्यक्त किया।