लव जिहाद के खिलाफ खण्डवा कलेक्टर ऑफिस का घेराव प्रदर्शन किया
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
मौके पर मौजूद खण्डवा अपर कलेक्टर दिनेश सांवले से कहा कि चक्काजाम समाप्त करने के लिए हरसूद पुलिस ने हमसे झूठ बोला कि आरोपी अरबाज खान की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि उस जिहादी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है ll
इस तरह का झूठ पुलिस प्रशासन के प्रति अविश्वास पैदा करता है l इस स्थिति में गरीब पीड़ित किससे न्याय की गुहार लगाएगा ll
हमारी अन्य मांगों को लेकर भी दिया गया आश्वाशन असत्य साबित नहीं हो इसलिए इस घटना से जिलाधीश महोदय को अवगत कराने के लिए आएं हैं ll
अपर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार की किसी भी मांग को नजर अंदाज नहीं किया जायेगा ll उन्हें नियमावली के तहत पूरा किया जाएगा ll
इस ज्ञापन प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रभु जी मसानी , महिला जिला अध्यक्ष किरण पंचोले , तहसील अध्यक्ष सोहन अंकले जी , सतीश सावनेर जी , मंत्री प्रतिनिधि कमल जी खंडेलवाल , नितिन चंदेल,संतोष अलोने , दिनेश कुलपारे , लखन शर्मा , विक्की कायत दीपक वैष्णव , राज परमार , शुभम , अंकित मालवीय , दीपक वर्मा , गौरव वानखेडे यह लोग उपस्थित हुए!!

