केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराया

  • Share on :

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराया। केकेआर और राजस्थान के बीच यह मुकाबला बेहद करीबी रहा और आखिरी में कोलकाता में टीम महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने में सफल रही। केकेआर ने इस तरह प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें कायम रखी है। आईपीएल में यह दूसरी बार है जब केकेआर ने एक रन से कोई मुकाबला जीता है। इससे पहले उसने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को भी इसी अंतर से हराया था। 
केकेआर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में राजस्थान के लिए कप्तान रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन ही बना सकी। यह केकेआर की आईपीएल में सबसे कम अंतर से जीत है। वहीं, 2019 से कोलकाता ने पहली बार राजस्थान को अपने घरेलू मैदान ईडेन गार्डेंस पर हराया है। 2008 से 2018 से केकेआर ने राजस्थान को अपने घरेलू मैदान पर छह मैच जीते, जबकि एक गंवाया। वहीं, 2019 से राजस्थान ने केकेआर को ईडेन गार्डेंस पर लगातार तीन बार हराया था, लेकिन इस सीजन कोलकाता यह तिलिस्म तोड़ने में सफल रही। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 71 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद रियान पराग ने शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल से उबारा। रियान ने इस दौरान मोईन अली के ओवर पर लगातार पांच छक्के लगाए। इस साझेदारी को हर्षित राणा ने हेटमायर को आउट कर तोड़ा जो 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद हर्षित ने रियान को भी अपना शिकार बनाया। रियान शतक पूरा नहीं कर सके और 95 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे और क्रीज पर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे शुभम दुबे और जोफ्रा आर्चर मौजूद थे। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने वैभव अरोड़ा को गेंद थमाई। आर्चर ने पहली गेंद पर दो रन और दूसरी गेंद पर एक रन लिया। स्ट्राइक पर आए शुभम ने तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया। अब राजस्थान को एक गेंद पर तीन रन चाहिए थे। वैभव की गेंद पर शुभम ने एक रन चुराया और दूसरा रन लेने के लिए भागे, लेकिन रिंकू सिंह के थ्रो पर रन आउट हो गए। इस तरह केकेआर ने रोमांचक जीत दर्ज की। 
राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 34 रन बनाए, जबकि शुभम दुबे 14 गेंदों पर एक चौका और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। आर्चर 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने चार रन बनाए और कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा खाता भी नहीं खोल सके। केकेआर की ओर से मोईन, हर्षित और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए, जबकि वैभव को एक विकेट मिला। 
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने आतिशी पारी खेली। रसेल ने 25 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए, जबकि रिंकू ने छह गेंदों पर एक चौका और छक्के के सहारे नाबाद 19 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 13 रन के स्कोर पहला विकेट गंवाया। युद्धवीर सिंह ने सुनील नरेन को बोल्ड किया जो नौ गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 11 रन बनाए। इसके बाद कप्तान अंजिक्य रहाणे और रहमानुल्लाह गुरबाज ने दूसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी कर केकेआर को संभाला। गुरबाज अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन महेश तीक्ष्णा ने उन्हें आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। गुरबाज 25 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। 
रहाणे हालांकि पारी संभाले रहे जिनका साथ अंगकृष रघुवंशी ने बखूबी दिया। रहाणे रियान पराग की गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रसेल उतरे और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की। रसेल ने राजस्थान के गेंदबाजों को निशाने पर लिया और वह आज पुरानी फॉर्म में नजर आए। रसेल ने 22 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जो उनका इस सीजन का पहला अर्धशतक रहा। राजस्थान ने अंतिम ओवर डालने के लिए आकाश मधवाल को भेजा, लेकिन उन्होंने पहली तीन गेंद वाइड फेंकी। रसेल ने फिर एक रन लिया और स्ट्राइक रिंकू के पास आई। रिंकू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और एक चौका और दो छक्के लगाए जिससे टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर, तीक्ष्णा और रियान ने एक-एक विकेट लिए।

साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper