वर्ल्ड कप फाइनल में कोहली-रोहित ने बनाए ये कीर्तिमान, टीम इंडिया ने भी बनाए रिकॉर्ड
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया. सांसे रोक देने वाले हर पल पलट रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका को भारत ने फाइनल में रोमांचक अंदाज में 7 रनों से हरा दिया. 29 जून को हुए इस फाइनल मुकाबले में भारत ने जीतकर इतिहास भी रचा.
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 176/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर्स में 169/8 रन बनाकर लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई. 76 रनों की पारी खेलने वाले 'प्लेयर ऑफ द मैच' विराट कोहली रहे.
वहीं 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जसप्रीत बुमराह रहे. खास बात यह रही कि यह टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 में आखिरी मैच रहा, अब ये दोनों ही खिलाड़ी अब इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की ओर से खेलते नहीं दिखेंगे.
इस फाइनल मुकाबले को जीतने के साथ भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा भी कई नायाब कीर्तिमान टीम इंडिया के जूनियर खिलाड़ियों को तोड़ने के लि लिए छोड़ गए हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्डों के बारे में....
भारत पूरे टूर्नामेंट में रही अजेय, बना डाला ये रिकॉर्ड
2007 में भारत और 2012 में वेस्टइंडीज के बाद यह तीसरी बार है जब किसी टीम ने लक्ष्य का बचाव करते हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीता हो, भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहकर टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है.
टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
शाहिद अफरीदी
तिलकरत्ने दिलशान
केविन पीटरसन
शेन वॉटसन
विराट कोहली (2)
डेविड वॉर्नर
सैम करन
जसप्रीत बुमराह
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
16 - विराट कोहली (125 मैच)*
15 - सूर्यकुमार यादव (68)
14 - रोहित शर्मा (159)
14 - सिकंदर रजा (86)
14 - मोहम्मद नबी (129)
14 - वीरनदीप सिंह (78)
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
जब टी20 वर्ल्ड कप में एकमात्र हार फाइनल में मिली
2009 - श्रीलंका
2010 - ऑस्ट्रेलिया
2014 - भारत
2024 - साउथ अफ्रीका
दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमें
वेस्टइंडीज (2012 और 2016)
इंग्लैंड (2010 और 2022)
भारत (2007 और 2024)
ADVERTISEMENT
टी2 में भारत की सबसे लंबी जीत का सिलसिला
12 - नवंबर 2021 से फरवरी 2022
12* - दिसंबर 2023 से जून 2024
9 - जनवरी 2020 से दिसंबर 2020
टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा जीत
8 - भारत (2024)*
8 - साउथ अफ्रीका (2024)*
6 - श्रीलंका (2009)
6 - ऑस्ट्रेलिया (2010)
6 - ऑस्ट्रेलिया (2021)
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा लगातार जीत
8* - भारत (2024)
8 - साउथ अफ्रीका (2024)
8 - ऑस्ट्रेलिया (2022-2024)
7 - इंग्लैंड (2010-2012)
7 - भारत (2012-2014)
टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत
50 - रोहित शर्मा (भारत)
48 - बाबर आजम (PAK)
45 - ब्रायन मसाबा (UGA)
44 - इयोन मोर्गन (ENG)
साउथ अफ्रीका की पारी में स्पीड स्टार बनाम स्पिनर
पेसर: 11 ओवर में 7/58 (ER 5.27)
स्पिनर: 9 ओवर में 1/106 (ER 11.78)
T20 WC सीजन में सबसे कम इकोनॉमी ER
4.17 - जसप्रीत बुमराह (2024)
4.60 - सुनील नरेन (2014)
5.20 - वानिंंदु हसरंगा (2021)
5.32 - शाहिद अफरीदी (2009)
5.33 - डेनियल विटोरी (2007)
T20 वर्ल्ड कप सीजन में में सबसे ज्यादा विकेट
17 - फजलहक फारूकी (AFG, 2024)
17 - अर्शदीप सिंह (IND, 2024)
16 - वानिंदु हसरंगा (SL, 2021)
15 - अजंता मेंडिस (श्रीलंका, 2012)
15 - वानिंंदु हसरंगा (श्रीलंका, 2022)
15 - एनरिक नोर्किया (साउथ अफ्रीका, 2024)
15 - जसप्रीत बुमराह (भारत, 2024)
ADVERTISEMENT
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
4/12 - अजंता मेंडिस बनाम वेस्टइंडीज, कोलंबो 2012
3/9 - सुनील नरेन बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2012
3/12 - सैम करन बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न 2022
3/20 - हार्दिक पांड्या बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रिजटाउन 2024
भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर
मैच नंबर 1: आयरलैंड को भारत ने 46 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से मात दी.
मैच नंबर 2: भारत ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया
मैच नंबर 3: भारत ने अमेरिका के खिलाफ 7 विकेट से 10 गेंदें शेष रहते हुए मैच जीता.
मैच नंबर 4: फ्लोरिडा में कनाडा संग भारत का मैच बारिश के कारण रद्द
मैच नंबर 5 : भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया.
मैच नंबर 6 : भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से मात दी.
मैच नंबर 7 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया.
मैच नंबर 8: भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराया.
मैच नंबर 9: भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से हराया.