कृष्णा को होती थी पापा जैकी श्रॉफ की को-स्टार रहीं इस एक्ट्रेस से जलन

  • Share on :

कृष्णा श्रॉफ हाल ही में खत्म हुए खतरों के खिलाड़ी 14 के टॉप-3 फाइनलिस्ट्स में शामिल थीं। उन्होंने अब अपने पिता जैकी श्रॉफ के बारे में एक बात बताई है। कृष्णा का कहना है कि उन्हें उनके पिता की एक को-स्टार से जलन होती थी। उन्होंने बताया कि बचपन में माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन के साथ पिता के रोमांटिक सीन देखकर उन्हें परेशानी नहीं होती थी, लेकिन एक पॉपुलर मूवी में एक ऑन-स्क्रीन बेटी को देखकर उन्हें पजेसिव फील हुआ था।
कृष्णा ने बताया कि उन्हें जैकी श्रॉफ की 'किंग अंकल' फिल्म की को-स्टार के साथ जलन महसूस हुई थी। उन्होंने कहा, 'मैं उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी पूजा रूपारेल को देखकर काफी दुखी हुई। मुझे लगा कि यह तो मेरी जगह थी। मैं काफी ज्यादा पजेसिव थी और अब भी हूं।' कृष्णा श्रॉफ के इस स्टेटमेंट से साफ है कि वह अपने पिता से कितना प्यार करती हैं। उनके और उनके पिता के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोहित शेट्टी के लिए आभार भी व्यक्त किया था। खतरों के खिलाड़ी शो के बारे में बात करते हुए कृष्णा ने कहा कि उनके पिता ही उनके लिए सबसे बड़ा सहारा हैं। जैकी श्रॉफ ने लगातार वीडियो कॉल के जरिए बात की, जिससे उन्हें चैलेंजेस को पार करने में और इंटरनल ताकत को ढूंढने में मदद मिली। कृष्णा श्रॉफ ने कहा, 'मुझे मेरे शरीर और दिमाग की असली ताकत का पता चला। मेरे पिता का प्रोत्साहन मेरे लिए दुनिया से बढ़कर है। पूरे शो के सफर में वे मेरे साथ ही रहे।
साभार लाइवहिन्दुस्तान

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper