द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन और uer-ii का pm मोदी करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली में दो महत्वपूर्...
मध्यप्रदेश के खरगोन में एक सरकारी स्कूल अचानक WWE का अखाड़ा बन गया, जब दो शिक्षित महिलाएं – स्कूल की लेडी प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन – आपस में भिड़ गईं। वजह चाहे जो रही हो, लेकिन स्कूल में पढ़ाई के बदले जबरदस्त ‘फाइट’ का लाइव शो मिल गया! दोनों ने एक-दूसरे की चोटी पकड़कर खींची, थप्पड़ों की बारिश हुई और स्कूल का माहौल माइकिंग क्लास से मारपीट क्लास में बदल गया। छात्रों के सामने हुई ये शर्मनाक नौटंकी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। मामला कलेक्टर तक पहुंचा और दोनों ही ‘फाइटर मैडम्स’ को तुरंत कुर्सी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब जांच चलेगी, लेकिन सवाल ये – जब गुरु ही गुत्थमगुत्था हों, तो शिक्षा क्या दिशा पाएगी?
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई