लाडली बहना योजना : E-KYC करने के नाम पर मोबाइल से ट्रांसफर कर ली राशि

  • Share on :

शहडोल। शहडोल में लाडली बहना योजना के नाम पर आदिवासी महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने इस बार E-KYC कराने के नाम पर महिला के घर आकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। मामले की शिकायत सिंहपुर पुलिस को कर दी गई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है।
सिंहपुर पुलिस ने बताया कि सिंहपुर ग्राम पंचायत बरुअरा मोहल्ला में रहने वाली मीनू बैगा के घर मंगलवार को दो अज्ञात युवक पहुंचे। उन्होंने खुद को बैगा विकास विभाग का अधिकारी बताया। मीनू की सास सरवारिया बैगा को पिछले कुछ महीनो से बैगा पोषण आहार की राशि नहीं मिल रही थी और मीनू के खाते में लाडली बहना योजना की राशि नहीं आई थी। इसके लिए उन्होंने ई केवायसी करने की बात कही। मीनू बैगा ने अपना मोबाइल और जानकारी उन्हें दे दी। इसके बाद युवकों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित महिला मीनू बैगा ने बताया कि ई केवायसी करने के नाम पर दो युवकों ने उसके खाते से 10 हजार 500 रुपये पार कर दिए। उन्होंने मोबाइल मांगा और उसमें आए मैसेज को भी डिलीट कर दिया। इसके बाद महिला को संदेह हुआ उसने युवकों से रुपयों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अगले महीने से तुम्हे बढ़कर पैसा मिलेगा और वहां से चले गए।
जब पीड़ित महिला को संदेह हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है तब वह बैंक पहुंची। वहां उसने अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया जिसमें उसे 10500 निकालने की बात बताई गई इसके बाद महिला सीधे सिंहपुर थाने पहुंची। वहां उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी सिंहपुर आर पी रावत ने बताया कि महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच की जा रही हैं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper