लोकायुक्त ने ₹5,000 की रिश्वत लेते वन रक्षक को पकड़ा

  • Share on :

पत्थर से भरा ट्रैक्टर निकालने के बदले मांगी थी रिश्वत

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल 

खनियाधाना (शिवपुरी )लोकायुक्त पुलिस ने खनियांधाना के वन क्षेत्र में स्थित राजापुर चौकी पर तैनात वनरक्षक को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वनरक्षक पर एक व्यक्ति से पत्थर से भरा ट्रैक्टर निकालने की अनुमति देने के बदले में अवैध रूप से पैसे मांगने का आरोप है।
शिकायतकर्ता बलवीर सिंह लोधी, जो कि ग्राम रूपेपुर के निवासी हैं, ने लोकायुक्त को बताया कि वह खदान से पत्थर की ट्रॉली निकालते हैं और इसके लिए वह रॉयल्टी का भी भुगतान करते हैं। इसके बावजूद, राजापुर वन चौकी में पदस्थ वनरक्षक ध्रुव तोमर द्वारा उनसे लगातार अवैध रूप से पैसों की मांग की जा रही थी।
बलवीर सिंह लोधी ने इस संबंध में 16 सितंबर, 2025 को लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया। टीम ने वनरक्षक को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper