अभिनव कला समाज में सामूहिक विवाह संपन्न हुआ
इंदौर। मां वैष्णो देवी भक्त मंडल द्वारा हर वर्ष की इस वर्ष भी गरीब बच्चियों जिनके माता-पिता नहीं है उन बच्चों का विवाह भक्त मंडल द्वारा कराया गया है। सम्मेलन की विशेषता अभी हमारे देश में युद्ध की स्थिति बनी हुई है इस हालात के चलते बरात नहीं निकल गई बेटियों को उपहार के तौर पर अलमारी पलंग कलर पांच रकम गए ने और संपूर्ण गृहस्थी का सामान उपहार तरफ दिया गया यह कार्यक्रम अभिनव कला गांधी हाल इंदौर में क्या गया। यह जानकारी पंडित धर्मेंद्र जोशी संस्थापक एवं अध्यक्ष साथी गाना दिलीप सोलंकी द्वारा दी गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से अर्जुन सोलंकी अर्जुन नामदेव ओम प्रकाश मोदी टोनी भावसार दशरथ बिजोर अभिषेक जोशी रजत जोशी रवि वर्मा संतोष फूल पगारे विजय वर्मा सचिन नरवरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

