मेडिकल स्टोर को किया सील
जनसुनवाई में मिली शिकायत पर राज मेडिकल स्टोर सील
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। जनसुनवाई में मिली एक शिकायत पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनियमितताएं पाये जाने पर एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव हासानी ने बताया कि प्राप्त शिकायत की जाँच के लिए औषधि निरीक्षक तथा जोनल मेडिकल अधिकारी की समिति का गठन किया गया। उक्त समिति ने निरीक्षण के उपरान्त शिकायत को सही पाया और इस आधार पर राज मेडिकल स्टोर नंदलाल पुरा चौराहा द्वारा गलत इंजेक्शन लगाए जाने पर उसे सील किया गया। स्टोर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि वहां अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन भी किया जा रहा था। कलेक्टर इंदौर के निर्देशानुसार मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।

