शिवाजी महाराज की जयंती के कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बैठक

  • Share on :

दीपक वाडेकर
इंदौर। श्रीमती नीलम सतीश पंवार द्वारा होटल टेन इलेवन ग्रैंड में सामाजिक बैठक आयोजित की गई जिसमें शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले सांस्कृतिक आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया एवं इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से किस प्रकार किया जाए, जिससे कि ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न हो,  उस पर भी विचार विमर्श किए गए !! कार्यक्रम में महिला एवं बच्चों को मराठी वेशभूषा में आने के लिए संकल्पित किया गया, एवं शिवाजी महाराज के हिंदवी राष्ट्र के उद्देश को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए उस पर चर्चा हुई ! कार्यक्रम संचालन श्री संदीप भाऊजार ने किया एवं बैठक के बाद आए समस्त अतिथियों का आभार मराठा गौरव श्री सतीश पवार ( भाऊ) ने प्रकट किया गया।
इस अवसर पर श्री मनोज जाधव, नितिन सुर्वे, श्री शरद पंवार , श्री राजेश बिडकर ,  अनुराग प्रताप सिंह, श्री कमलसिंह जादौन, श्री राकेश कुशवाह, श्री विष्णु दुबे, विशाल नाइक,  दीपक घायल, श्रीकांत पंवार, विशाल चौरे, जितेंद्र कानगुडे,
शुभम पवार, जितेंद्र पंवार आदि समाज गण मौजूद रहे !!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper