शिवपुरी में बढ़ती अश्लीलता, छेड़छाड़ और धार्मिक आस्थाओं पर हमलों के विरोध में सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
शिवपुरी। शहर में बढ़ती अश्लीलता, छेड़छाड़, लव जिहाद और धार्मिक आस्थाओं पर हो रहे हमलों के विरोध में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी शिवपुरी ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने हाल ही में हुई घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्वालियर बायपास पर चाचा-भतीजी पर हमला और विवेकानंद कॉलोनी में नाबालिग बच्ची के साथ कुकृत्य के प्रयास जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे समाज में आक्रोश है। संगठन ने पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने की सराहना की, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि अगर ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगाई गई तो समाज को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
संगठन ने रखी ये मांगें:
1. शहर के होटलों और कैफे में पारदर्शिता सुनिश्चित कर सख्त निगरानी रखी जाए।
2. मंदिरों व धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाए और मोबाइल मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाए।
3. महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए, जिससे महिलाएं तुरंत शिकायत दर्ज करा सकें।
4. शहर में 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था लागू की जाए।
5. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाए, जहां कैमरे नहीं हैं, वहां नए कैमरे लगाए जाएं।
6. कोचिंग सेंटर, जिम और स्कूलों के आसपास असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
7. अब्दुल्ला खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जाए।
संगठन ने साफ कहा कि यदि प्रशासन शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाता है तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी