क्रिसमस पर सेंट फ्रांसिस ऑफ़ असीसी कैथेड्रल चर्च में सर्वधर्म सद्भाव का संदेश

  • Share on :

इंदौर। आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के पावन अवसर पर सेंट फ्रांसिस ऑफ़ असीसी कैथेड्रल चर्च में सर्वधर्म समभाव का अनुपम दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम में सभी धर्मों के अनुयायियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर बिशप थॉमस मैथ्यू कुट्टिमकल का शॉल एवं कलम पेन भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज में प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देना रहा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व राज्य मंत्री दिलीप राजपाल,
“एक तू ही जयगुरूदेव” सदगुरु स्वामी श्री अरुणानंद जी महाराज साहेब,
डॉ. अब्दुल गफ्फार खान,
सुभाष जैन,
जानकीलाल पटेरिया,
जैन समाज से अशोक शास्त्री,
अक्षय एलिया,
सबीर खान,
किशन भालसे सहित अनेक समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मानव प्रेम धर्म को केंद्र में रखते हुए सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने मिलकर केक काटा तथा एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि समाज की एकता और शांति के लिए आपसी सद्भाव और प्रेम सबसे आवश्यक है।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन मानवता सर्वोपरि है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper