श्रीमती करुणा योगेश चिल्हाटे जी का किया सम्मान

  • Share on :

कुनबी समाज के गौरव और मातृशक्ति की प्रेरणा, श्रीमती करुणा योगेश चिल्हाटे जी का सम्मान करते हैं। अपने अदम्य साहस और समर्पण से, उन्होंने मां ताप्ती की नगरी बैतूल से लेकर पूरे मध्यप्रदेश और राष्ट्र स्तर तक खेल जगत में एक नया इतिहास रचा है।
क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज युवा संगठन, जिला इंदौर द्वारा करुणा जी का सम्मान करना हमारे लिए गर्व का विषय है। उनकी उपलब्धियां हमें यह बताती हैं कि कड़ी मेहनत और मजबूत इरादों से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
 करुणा जी की प्रमुख उपलब्धियाँ:
पैरा ताइक्वांडो: स्टेट चैम्पियनशिप सिल्वर ???? (इंदौर, 2024) और नेशनल चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज ???? (पंजाब, 2024)।
पैरा टेबल टेनिस: "खेलो इंडिया" में मध्यप्रदेश की 9वीं कक्षा की पहली खिलाड़ी के रूप में चयन (दिल्ली, 2025)। इस ऐतिहासिक क्षण का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय टीवी पर हुआ।
पैरा एथलेटिक्स: 100 मीटर पैरा रेसिंग में गोल्ड ???? और डिस्कस थ्रो में भी गोल्ड ???? (भोपाल, अगस्त 2025)।
करुणा जी न केवल हमारे समाज का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि अपनी मेहनत और जज़्बे से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम कर रही हैं।
आपकी लगन और कामयाबी के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ! 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper