मुकेश खन्ना बोले- 'नहीं दूंगा शक्तिमान के राइट्स'

  • Share on :

एक्टर मुकेश खन्ना के निभाए आइकॉनिक सुपरहीरो कैरेक्टर शक्तिमान पर फिल्म बनने की चर्चा लंबे समय से चल रही है. इसके राइट्स खरीदने के लिए यशराज फिल्म्स की टीम ने उनसे कॉन्टैक्ट भी किया था, लेकिन मुकेश ने साफ इनकार कर दिया था. एक्टर नहीं चाहते कि रणवीर सिंह ये किरदार निभाएं. हालांकि उन्होंने अल्लू अर्जुन के नाम पर मुहर लगा दी है.  मुकेश ने बताया कि न सिर्फ रणवीर सिंह बल्कि आदित्य चोपड़ा की टीम ने खुद उनसे कॉन्टैक्ट किया था, ताकि वो शक्तिमान के राइट्स खरीद सकें. इस बात को सालों बीत चुके हैं. लेकिन उन्होंने तुरंत इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. सिद्धार्थ कनन से बातचीत में मुकेश ने पूरी बात बताई. मुकेश बोले- दस साल पहले आदित्य चोपड़ा के ग्रूप ने मुझसे संपर्क किया था. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें शक्तिमान के राइट्स दे सकता हूं. उस समय संयोग से रणवीर सिंह की शक्तिमान के रूप में फैन्स की बनाई गई तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई. और फिर अचानक मुझे राइट्स के लिए कॉल आया था तो मैंने कहा, 'अधिकार नहीं दूंगा मैं.' मैंने उनसे कहा, 'आदित्य से कहो, चाहे वो कोई भी हो, अगर तुम इसे बनाना चाहते हो, तो मेरे साथ बनाओ.' मैं उन्हें डिस्को ड्रामा बनाने के लिए अधिकार नहीं देना चाहता था. मैंने मना कर दिया. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper