गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 54 रनों से हराया

  • Share on :

मुंबई। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 54 रनों से हराया। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव और रियान रिक्लेटन की अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 161 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई की आईपीएल में यह 150वीं जीत है और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक मैच जीतने वाली टीम है। 
मुंबई ने इसके साथ ही आईपीएल 2025 में लगातार पांच मैच जीते। यह पांचवीं बार है जब मुंबई ने किसी सीजन लगातार पांच मैच जीते हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड मुंबई के ही नाम है। दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 140 मैच जीते हैं। मुंबई की आईपीएल 2025 में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन टीम की जीत की लय पकड़ ली है और लगातार पांच मैच जीते हैं। यह सात प्रयास में पहली बार है जब मुंबई ने ग्रुप चरण में लखनऊ को हराया है। इससे पहले उसे इस टीम के खिलाफ एकमात्र जीत आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में मिली थी। 
इस मैच से पहले मुंबई की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर थी, लेकिन अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई ने 10 मैच खेले हैं और छह जीत और चार हार के साथ 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, लखनऊ की टीम 10 मैचों में पांच जीत और पांच हार के साथ 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है। शीर्ष पर गुजरात टाइटंस की टीम है। मुंबई के अलावा गुजरात, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के एक समान 12-12 अंक हैं। 
मुंबई की जीत में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट झटके। बुमराह इसके साथ ही मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने एडेन मार्करम का विकेट जल्दी गंवा दिया जो नौ रन बनाकर आउट हुए। 
इसके बाद विल जैक्स ने निकोलस पूरन को आउट कर लखनऊ को बड़ा झटका दिया जो 15 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ के कप्तान एक बार फिर विफल रहे और चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिचेल मार्श ने हालांकि कुछ हद तक टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बोल्ट ने उनकी पारी का अंत कर दिया। मार्श 24 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ ने डेविड मिलर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा और उन्होंने आयुष बडोनी के साथ साझेदारी निभाने की कोशिश की। 
बोल्ट ने बडोनी को 35 रन पर पवेलियन भेजा और फिर मिलर भी बुमराह का शिकार बने। मिलर 24 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में बुमराह ने अब्दुल समद और आवेश खान के भी विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई ने दो छक्के लगाकर आंकड़ा कम करने का प्रयास किया, लेकिन कॉबिन बॉश ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। पारी की अंतिम गेंद पर बोल्ड ने दिग्वेश राठी को बोल्ड कर लखनऊ की पारी का अंत किया। मुंबई के लिए बुमराह के अलावा बोल्ट ने तीन विकेट लिए, जबकि विल जैक्स को दो और बॉश को एक विकेट मिला।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने रियान रिक्लेटन और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की मदद से लखनऊ के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा। मुंबई के लिए रियान रिक्लेटन ने 32 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन और सूर्यकुमार ने 28 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। लखनऊ के लिए मयंक यादव और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिए, जबकि प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला। मुंबई के लिए सूर्यकुमार और रिक्लेटन के अलावा विल जैक्स ने 29, कॉबिन बॉश ने 20, रोहित शर्मा ने 12, तिलक वर्मा ने छह और हार्दिक पांड्या ने पांच रन बनाए। वहीं, नमन धीर 11 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। 
अपनी शानदार बल्लेबाजी की मदद से सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। सूर्यकुमार आईपीएल इतिहास में सबसे तेजी से 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि महज 2714 गेंदों पर हासिल की। सूर्यकुमार इस आईपीएल सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं। सूर्यकुमार ओवरऑल तीसरे स्थान पर हैं जिसने सबसे तेजी से आईपीएल में 4000 रन पूरे किए हैं। उनसे आगे इस मामले में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स हैं। गेल ने 2653 गेंद और डिविलियर्स ने 2658 गेंदों पर आईपीएल में 4000 रन पूरे किए थे।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper