मेरे लाडले गणेश प्यारे-प्यारे भजनों पर झूमे भक्त
शिवपुरी तुलसी नगर समिति गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के 9 वें दिन भजन गायक व मोहिनी झा ने गणपति भजनों जैसे "मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे" और "घर में पधारो गजानन जी" पर भक्त झूमे और नाचे। श्री महाकाल सेना संगठन ने तुलसीनगर के राजा समिति गणेश महोत्सव का आयोजन काफी धूमधाम से किया जिसमें आज महाआरती एवं रात्रि जागरण का भव्यआयोजन किया गया उसी क्रम में महाकाल सेना एवं सेना संरक्षक श्री 1008 महामंडलेश्वर पुरषोत्तमदास जी महाराज द्वारा शहर में सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में अपना योगदान देने वाले समाजसेवियों को समान्नित किया गया महाआरती में सम्मिलित हुए सम्मानित समाजसेवियों के क्रम में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह,बरिष्ठ पत्रकार पर्यावरण बाबा के नाम से विख्यात ब्रजेश तोमर जी,बरिष्ठ पत्रकर अशोक अग्रवाल जी,बरिष्ठ पत्रकार नेपाल बघेल जी,समाजसेवी अवधेश शिवहरे जी,बीजेपी नगराध्यक्ष गिर्राज शर्मा जानकी सेना से विक्रमसिंह रावत जी,सफाई दरोगा विजय lood जी,पूर्व पार्षद गब्बरसिंह परिहार जी,एवं पुलिस विभाग से दरोगाआरक्षक- एवं अन्य महाकाल सेना एवं तुलसीनगर गणेश समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

