‘बिग बॉस 18’ के लिए निया शर्मा ने बढ़ाई अपनी फीस
निया शर्मा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले में शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने खुद इस बात की घोषणा की थी। बता दें, निया ने ‘बिग बॉस 18’ के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, निया ने ‘बिग बॉस 18’ के लिए ‘लाफ्टर शेफ’ से चार गुना ज्यादा फीस पर ‘हां’ कहा है।
Siasat की रिपोर्ट के मुताबिक, निया शर्मा को ‘बिग बॉस’ के मेकर्स हर दिन 5.40 लाख रुपये देंगे। यानि एक्ट्रेस ‘बिग बॉस’ के घर में रहते हुए हर हफ्ते 37 लाख 80 हजार रुपये की कमाई करेंगी। बता दें, ‘बिग बॉस’ से पहले निया को ‘लाफ्टर शेफ’ में देखा गया था। उन्होंने इस शो को करने के लिए मेकर्स से 75,000 से लेकर 1.25 लाख रुपये (पर एपिसोड) लिए थे।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि निया शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। हालांकि, अभी तक न तो शो के अन्य कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं और न ही उनकी फीस का खुलासा हुआ है। ऐसे में निया को शो का सबसे महंगा कंटेस्टेंट बताना जल्द बाजी होगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान