इंटरव्यू में बोली निकी वालिया... एक्सीडेंट के बाद आधी रात को अस्पताल मिलने पहुंचे थे शाहरुख

  • Share on :

बॉलीवुड एक्ट्रेस निकी अनेजा वालिया अपने जमाने की जानी मानी अभिनेत्रियों में से रही हैं। निकी ने बॉलीवुड फिल्मों से लेकर, कई म्यूजिक वीडियो और टीवी शोज में काम किया है। निकी ने अस्तित्व, सी हॉक्स और घरवाली बाहरवाली जैसे लोकप्रिय शो से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। दुर्भाग्य से, जब निकी अपने करियर के टॉप पर थीं, तब सेट पर एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गईं थीं। एक कार ने उन्हें कुचल दिया था। खैर अब निकी का एक लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में आया है, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया।
निकी अनेजा वालिया ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। निकी ने अपनी लाइफ के उस बुरे वक्त को भी याद किया जब करियर के शिखर पर उनका एक्सीडेंट हो गया था और वो डेढ़ महीने तक अस्पताल में थी। निकी ने बताया, 'मैं डेढ़ महीने तक अस्पताल में थी। मेरा इलाज चल रहा था और मैं बेसुध थी। एक रात, मैं अचानक उठी और देखा कि शाहरुख खान मेरे अस्पताल के बिस्तर के बगल में बैठे हैं। मुझे लगा कि मैं बहुत ज्यादा दवा ले रही हूं और मैं शाहरुख की कल्पना कर रही हूं।'
निकी अनेजा ने बताया कि उन्होंने और शाहरुख खान ने एक साथ पहले कई अंतरराष्ट्रीय स्टेज शो होस्ट किए हैं। निकी ने इंटरव्यू में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'शाहरुख ने मेरा हाथ पकड़ा और कहा, 'निकी, मैं शाह हूं। मुझे बहुत दुख है। रात के 12 बज रहे हैं, लेकिन बाहर पैपराजी होने के कारण मैं उनके जाने का इंतजार कर रहा था। मैं रात में ही आ सकता हूं।' फिर उन्होंने मेरे बालों को सहलाना शुरू कर दिया और मुझसे पूछा कि मैं कैसी हूं, क्या मुझे कुछ चाहिए। उन्होंने कहा, 'एक सवाल का जवाब दो, क्या तुम्हें लाल मारुति वैन ने टक्कर मारी थी?'
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper