अब हर कोई स्पाई थ्रिलर करना चाहता है : तापसी पन्नू
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू उन कलाकारों में से एक हैं जिन्हे बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाना जाता है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने स्पाई थ्रिलर फिल्में करने वाले एक्टर्स पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब हर कोई स्पाई थ्रिलर करना चाहता है, वो बहुत सालों पहले ही कर चुकी हैं। तापसी पन्नू जल्द ही एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। तापसी ने इंटरव्यू के दौरान अपनी आनेवाली फिल्म को लेकर भी बात की।
न्यूज एक्स से बातचीत के दौरान तापसी से एक्शन थ्रिलर फिल्मों में वापसी को लेकर सवाल हुआ। इस सवाल के जवाब में तापसी ने बताया कि कैसे उन्होंने तब एक्शन स्पाई थ्रिलर में काम किया था जब वो फैशन में नहीं थीं। उन्होंने कहा, "अब, हर कोई स्पाई थ्रिलर फिल्में करना चाहता है। मैनें इतने साल पहले वो कर ली थी कि अगर अब मैं दोबारा वो करूंगी तो अजीब लगेगा; आप खुद को रिपीट क्यों कर रही हैं? मैनें कुछ ऐसा किया जो उस समय बहुत उल्लेखनीय था। मैं उसे दोबारा छूना नहीं चाहती, खराब नहीं करना चाहती। मैं बहुत साफ हूं कि अगर मुझे एक्शन थ्रिलर ही करनी होगी तो मैं किसी और दुनिया में जाउंगी।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान