यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत फल वितरण रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपीपल्या। नगर मंडल भाजपा हाटपीपल्या द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मोदी जी के जन्म दिन के अवसर पर शासकीय अस्पताल मे मोदी जी के आयोजन को सुना गया व फल वितरण किये गये व रक्तदान शिविर आयोजित कर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्त दिया गया वहीं भगत सिंह चौराहा पर भगत सिंह जी की प्रतिमा को पानी से धुलवाकर माल्यार्पण किया गया व प्रतिमा स्थल के आसपास व चौराहा पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई इस अवसर पर शासकीय अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डां रिशी श्रीवास्तव व डां महिपाल राणा व उनकी टीम विशेष रूप से शासकीय अस्पताल वाले आयोजन में उपस्थित थी जिला मंत्री प्रतिनिधि देवकरण पाटीदार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सैधव अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह शक्तावत कृपाल सिंह सैधव भुजराम जाट महेंद्र यादव निर्भय सिंह तलाया मंडल महामंत्री रमेश संदूकलिया प्रवीण सक्सेना विनोद जोशी राहुल तंवर दिपक धौसरिया संदीप मालवीय मंदन बुंदेला राजकिशोर जायसवाल रामसिंह सैधव लखन मेकालिया नितिन तंवर गजराज सिंह सैधव अभिमन्यु सैधव यशवंत चौहान हरीश बंजारा गौरव मेश्रा समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता आयोजनों में उपस्थित थे।

