दीन दयाल अधिमान्य पत्रकार संघ द्वारा सर्व पितृ अममावश्या पर लावारिस म्रतक लोगों का पिंड दान तर्पण कर भंडारे का आयोजन किया गया
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
माँ नर्मदा जी की नगरी मोटका बड़वाह खेड़ी घाट एक पवित्र और धार्मिक स्थल है, जो नर्मदा नदी के किनारे स्थित है। यह स्थान मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आता है और यहाँ पर नर्मदा नदी के खेड़ी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है, खासकर सर्वो पितृ अमावस्या पर दीनदयाल अधिमनीय पत्रकार संघ की पूरी टीम और और समाजसेवियों के सहयोग से लावारिस लोग और समाज सेवी लोगों के लिए पिंडदान और तर्पण और भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें दोपहर में भोजन प्रसादी का वितरण किया जाता है
मोटका बड़वाह खेड़ी घाट की विशेषताएं:
- नर्मदा नदी का पवित्र तट: खेड़ी घाट पर नर्मदा नदी का पानी पवित्र माना जाता है और लोग यहाँ स्नान करने और पूजा करने आते हैं।
- धार्मिक महत्व: नर्मदा नदी को हिंदू धर्म में एक पवित्र नदी माना जाता है, जो जीवन और मोक्ष का स्रोत है
नर्मदा जयंती और पूजा विधि: नर्मदा जयंती के दिन, लोग नर्मदा नदी में स्नान करते हैं और माँ नर्मदा की पूजा करते हैं। पूजा विधि में शामिल होते है
इस अवसर पर दीनदयाल अधिमान्य पत्रकार संघ अध्यक्ष शाहिद खान महासचिव करीम खान उपाध्यक्ष राहुल शर्मा संदीप बिड़वाल नितेंद्र वर्मा दिनेश ठाकुर रिंकु पंडीत अरुण कौसर वृंदावन आश्रम के संस्थापक नरेंद्र सिंह पंवार खेड़ी घाट, सुरेंद्र सिंह जी बहादुर सिंह जी प्रदीप पटेल श्याम सिंह नारायण सिंह पवार दिलीप सिंह सिसोदिया जितेंद्र पटेल विश्वास गुप्ता खंडवा भारत पटेल मेवा लाल जी पटेल दोलत सिंह पटेल जितेन पटेल अध्यक्ष त्रिलोक चंद आदि मौजूद थे।

