साइबर सुरक्षा हेतु कार्यशाला का आयोजन
हाटपीपल्या --कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना बागली आदिवासी के द्वारा महाविद्यालय हाटपीपल्या मे आज मंगलवार को साइबर सुरक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। महिलाओं के साथ सोशल मीडिया पर फ्रॉड एवं बैंकिंग धोखाधड़ी निरंतर बढ़ रही है इसके लिए क्या-क्या आवश्यक सावधानियां बरती जाएं उनके बारे में जानकारी दी गई। अपने बैंक खाता नंबर आदि के बारे में जानकारी गोपनीय रखी जाए किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी साझा नहीं करें। आवश्यकता होने पर आधार कार्ड की मास्क कॉफी ही शेयर करें। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती ना करें एवं अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करें। व्हाट्सएप पर फोटो डाउनलोड के विकल्प को बंद कर दें।
किसी भी अंतरराष्ट्रीय कॉल को अटेंड ना करें और उसको तत्काल ब्लॉक भी कर दें। महिलाओं को साइबर अरेस्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास ना करें भले ही वह आपकी निजी जानकारी के बारे में भी बता रहा हो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को करें। छोटे बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए भी सलाह दी गई। व्यक्तिगत सावधानी ही किसी भी बड़ी घटना को रोक सकती है और अपनी मेहनत की कमाई को अनजान हाथों में जाने से बचाया जा सकता है।
कार्यशाला में परियोजना अधिकारी प्रभारी अनिता दुबे ब्लाक समन्वयक गोपाल दागी एवं प्रभारी प्राचार्य पी के चतुर्वेदी महाविद्यालय के स्टाप उपस्थित थे।