प्रकृति, परंपरा और पत्रकारिता का संगम बनी पातालपानी-काला कुंड हेरिटेज यात्रा
इंदौर। शनिवार का दिन मीडियाकर्मियों के लिए यादगार बन गया जब स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के लगभग 125 सदस्यीय पत्रकार दल ने पातालपानी से काला कुंड तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन यात्रा में हिस्सा लिया। यह यात्रा लगातार दूसरे वर्ष आयोजित हुई। यात्रा केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रही, बल्कि धरोहर, संस्कृति और आत्मीयता का अद्भुत संगम बन गई।
स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के पत्रकार साथियों ने अपने परिजनों के साथ इस यात्रा का आनंद उठाया। प्रकृति की गोद में बसे पातालपानी और काला कुंड की वादियों में सभी ने न केवल सैर की, बल्कि धरोहर स्थलों को नजदीक से समझने का अवसर भी पाया। यात्रा के दौरान पत्रकारों में आपसी संवाद और मेलजोल ने वातावरण को और भी आत्मीय बना दिया।
काला कुंड स्टेशन पर पहुंचने पर सरपंच, सचिव और ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों का तिलक कर आत्मीय स्वागत किया। संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित विशेष स्वागत समारोह में 101 वर्षीय संत गौरवानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करना सभी के लिए अविस्मरणीय क्षण रहा। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने महाराजश्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया और विशेष पूजन कर आशीर्वाद लिया।

समारोह में सरपंच शिवप्रसाद दुबे, सचिव ईश्वर कोहली, पूर्व सरपंच मुकेश यादव, हनुमानजी मंदिर के पुजारी कमल गोस्वामी सहित अनेक गणमान्य ग्रामीणों ने पत्रकार साथियों का हार-फूल से स्वागत किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के पूर्व सदस्य गिरधारी बबरीवाल का विशेष अभिनंदन किया गया और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब,मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से आग्रह किया कि काला कुंड के विकास कार्यों हेतु संयुक्त प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. और काला कुंड के जनप्रतिनिधि मिलकर कलेक्टर महोदय, इंदौर से चर्चा करेंगे ताकि स्थानीय समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सके।
यात्रा के अंत में रेलवे कैंटीन में आयोजित भोजन ने सभी को मालवा की पारंपरिक मेहमाननवाजी का अनुभव कराया। बारिश की फुहारों के बीच परोसे गए मालवीय व्यंजन ने स्वाद और आत्मीयता की ऐसी छाप छोड़ी जिसे पत्रकार साथी लंबे समय तक याद रखेंगे। भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य गिरधारी बबरीवाल ने आभार व्यक्त किया।

