आकाश अमलकर जी के कार्य की जमकर लोगो ने तारीफ की

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
आज सामाजिक कार्य से आष्टा जाना हुआ संयोगवश लोगों से मुलाकात हुए  लोगों से चर्चा करते समय आष्टा पुलिस के बारे में बाते हुए उन बातों में लोगो ने आकाश अमलकर जी के कार्य की जमकर लोगो ने तारीफ की , आष्टा के लोग आकाश अमलकर जी के कार्य से बहुत संतुष्ट एवं सुरक्षित महसूस दिखे उनकी आंखों में पुलिस विभाग के प्रति एक अलग ही सम्मान की भावना दिखाई दी, स्थानीय लोगों ने बताया कि आकाश अमलकर जी विगत 3 वर्षों से यहां कार्यरत है और लोगों की खूब दिल से मदद करते है एवं अपराधियों को बक्शते नहीं है अपराधियों में आकाश अमलकर जी का भय बना हुआ है जिससे आष्टा भय मुक्त तो हुआ ही है लेकिन लोगों का मानना है कि आकाश अमलकर जैसे अधिकारी बहुत ही मुश्किल से मिलते है लोगो का प्रेम देखकर पुलिस के प्रति में नितिन चंदेल गदगद हो गया क्योंकि श्री आकाश अमलकर जी श्री चिड़ार समाज से आते है उनके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ लोगो से सुनकर मन हर्ष से प्रफुल्लित हो गया सहज सरल एवं मधुरभाषी आकाश अमलकर जी लोगों से आम आदमी की तरह मिलते है जिससे आष्टा में लोग अपने दिल की बात निडरता पूर्वक  बता देते है जिससे आष्टा पुलिस का लोगो में प्रेम भी बढ़ रहा है एवं अपराधी में पुलिस से कांप रहे है आष्टा के स्थानीय निवासी भय मुक्त होकर व्यवसाय कर रहे है , महिलाएं  अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं वहां के स्थानीय लोगों ने यह मुझे बताया सुनकर मेरा मन गदगद हो गया क्योंकि में नितिन चंदेल भी श्री चिड़ार समाज से आता हु में आशा करूंगा कि श्री आकाश अमलकर जी ओर आष्टा के रहवासियों का प्रेम यूंही बना रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper