आर्मी में सिलेक्ट युवाओं को पिछोर विधायक ने भैंट किए कंबल
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर(शिवपुरी) पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में सोमवार शाम स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने हाल ही में आर्मी में सिलेक्ट कुछ गांव के लगभग 12 से 15 युवाओं को माला पहनकर सम्मानित किया इतना ही नहीं देश की सेवा के लिए चयनित इन युवाओं को भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने अपनी ओर से एक-एक ब्रांडेड कम्मल भी भेंट किया जानकारी के अनुसार पिछोर की एक निजी फिजिकल अकादमी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के कई युवाओं को आर्मी तथा पुलिस भर्ती हेतु प्रशिक्षित किया गया था जिनमें से 17 युवाओं का इंडियन आर्मी तथा एक युवती का मध्य प्रदेश पुलिस बल में सिलेक्शन हाल ही में हुआ है क्योंकि चयनित युवक पिछोर विधानसभा क्षेत्र के हैं इसलिए क्षेत्रीय विधायक लोधी ने अकादमी कोच को बधाई देते हुए आर्मी में चयनित युवकों का सम्मान किया इस मौके पर विधायक लोधी ने कहा कि देश सेवा सबसे बड़ी सेवा है हम ऐसे मौको पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं जब हमारे बीच से युवक और युवतियां आर्मी तथा पुलिस आदि के जरिए देश सेवा के लिए चयनित किए जाते हैं उन्होंने कहा ऐसे मौके ऐसे होनहार लोगों के लिए हर संभव मदद करने का प्रयास करता हूं।

