चार अंतरराज्यीय चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  7 लाख 9 हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद

  • Share on :

निवाड़ी। निवाड़ी पुलिस ने सूने मकानों और दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 अंतरराज्यीय चोरों को निवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से 7 लाख 9 हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद किया गया है। तीन चोर अब भी फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक निवाड़ी जिले में गत दिनों हुई चार चोरियों की घटनाओं का निवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है। जिसमें चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 अंतररज्जीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से 7 लाख 9 हजार रुपये का चोरी किया समान जब्त किया है। मामले में चोरों के तीन साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश और गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही है।
निवाड़ी पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया ने बताया कि चोरी की घटनाओं के बाद से पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। तकनीकी टीम की सहायता ली और सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपी रविंद्र रजक निवासी कुरैचा मऊरानीपुर, रोहित राज उर्फ डॉक्टर निवासी मऊ देहात मऊरानीपुर, विजय केवट निवासी गणेश दरवाजा के पीछे ओरछा, कादर खान निवासी रामलीला मैदान के सामने निवाड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इनसे पूछताछ की गई तो चोरों ने चोरी की घटनाओं कहां और किस तरह से अंजाम दिया उसका खुलासा किया। ये चोर पहले रैकी करके सूने मकानों को चिन्हित कर रात्रि 12:00 बजे से 4:00 बजे के बीच समूह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चारों चोरों के कब्जे से चोरी हुए समान का लगभग 7 लाख 9 हजार रुपए का सामान बरामद किया है वही अभी तीन चोर अभी भी फरार हैं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper