बेशकीमती सागौन की लकड़ी ले जा रहे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा

  • Share on :

सीहोर। सीहोर  पुलिस ने सागौन की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। उनके साथ से एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है, जिसमें 3 लाख का सामान बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पीले तिरपाल की पिकअप वाहन में सागौन की गोल सिल्लिया इछावर तरफ से सीहोर कस्बा होते हुए श्यामपुर जा रही हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मनोज मालवीय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम के सहायक उप निरीक्षक दिलीप मस्कोले ने आरक्षक चंदू टिकारे,आरक्षक सुरेश मालवीय,आरक्षक कपिल सभी लुनिया चौराहा सीहोर पहुंचे। जहां पिकअप वाहन के आने पर रोककर पूछताछ की। पिकअप वाहन चालक ने अपना नाम मुजम्मिल कुरेशी पिता वसीम कुरेशी उमर (26) निवासी मकान नंबर 9 गली नंबर 2 सुलतानिया रोड इस्लामपुर भोपाल और कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने अनस खान पिता मोहम्मद अली (21) निवासी कस्बा सीहोर बताया। दोनों संदेही के समक्ष पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर सागौन की 25 गोल सिल्लियां जब्त की गईं। सागौन की सिलियों के वेध परमिट के बारे में दस्तावेज मांगे जाने पर वे कोई जवाब नहीं दे सके। धारा 303(2) बीएनएस 5/16 मध्य प्रदेश वन उपज व्यापार विनिमय अधिनियम का पाया जाने पर उक्त दोनों संदेही को गिरफ्तार किया। पिकअप वाहन व 25 नग सागौन की सिल्लियां जब्त कर ली गईं। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper