आगामी त्यौहारों को देखते हुए बदमाशों पर पुलिस की सख़्ती
राजेश धाकड़
जूनी इंदौर थाना पुलिस ने थमाए रेड और यलो नोटिस*
इंदौर। शहर में अपराधों पर नियंत्रण और आगामी त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना जूनी इंदौर पुलिस ने क्षेत्र के आदतन अपराधियों को थाने बुलाकर रेड एवं यलो कार्ड थमाए और डोजियर भरवाए।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि त्योहारों के समय या भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध, झगड़ा अथवा आपराधिक गतिविधि की गई तो दोषियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह कदम अपराधियों में भय उत्पन्न करने और क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए उठाया गया है, ताकि नागरिक सुरक्षित माहौल में त्यौहार मना सकें।

