22 अप्रैल से लापता तारक मेहता के एक्टर सोढ़ी के केस में पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस

  • Share on :

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी को लेकर खबर आई थी कि एक्टर 22 अप्रैल से वो लापता हैं. अब पुलिस ने इस केस में किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है. IPC की धारा 365 के तहत FIR भी दर्ज हुई है. पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा है, जिसमें किडनैपिंग का मामला सामने आया है. बता दें कि गुरचरण सिंह के पिता हरगीत सिंह ने कहा था- एसएचओ ने मुढे कॉल की थी और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो गुरचरण को जल्दी ही ढूंढ लेंगे.उम्मीद करता हूं कि गुरचरण ठीक होगा और वो खुश होगा. जहां भी वो इस समय है, बस रब उसकी खैर करें. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गुरचरण सिंह, 50 साल के हैं. पिछले 4 दिनों से लापता हैं. एक्टर के पिता ने दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस की शुरुआती जांच में गुरचरण 22 अप्रैल की सुबह मुंबई के लिए निकले थे. 8:30 बजे उनकी दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट थी, लेकिन उन्होंने फ्लाइट नहीं ली और मुंबई नहीं पहुंचे. 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे, एक्टर के पिता ने दिल्ली के पालम थाने में मिसिंग की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के हाथ अब एक CCTV लगा है, जिसमें गुरचरण सिंह जाते हुए दिख रहे हैं. 24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन अब वो स्विचऑफ बताया जा रहा है. पुलिस ने जब फोन के ट्रांजैक्शन निकलवाए तो उन्हें काफी अटपटी चीजें मिलीं. 
साभार आज तक 

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper