पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा  24 घण्टे के अंदर कार से बैग चोरी करने की वारदात का किया खुलासा

  • Share on :

पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर अपचारी बालक को किया गिरफ्तार।
पुलिस टीम द्वारा चुराया हुआ 02 लाख रुपये का मश्रुका किया जप्त ।       
आदित्य शर्मा
इंदौर। शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए है।उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री आनंद कलादगी  एंव अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन- 4 श्री दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री विजय चौधरी द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआं श्री राजकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही के लिए लगाया।

पुलिस थाना भंवरकुआ पर फरियादी ने बताया कि दिनांक 23/09/25 को शाम 04.00 बजे मैक डोनाल्डो कैफे भंवरकुआ पर परिवार के साथ आये थे। फऱियादी की पत्नि ने अपना पर्स जिसमें एक सोने की चैन, एक सोने की अगूँठी, दो जोड सोने की नाक की बाली, दो जोड चांदी की बिछिया और कागजात कीमत करीबन 02 लाख रुपये रखे थे। फऱियादी की कार से कोई अज्ञात व्यक्ति उक्त पर्स में रखे समान को चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआ इंदौर पर अपराध क्र -989 धारा 303 (2)  बी एन एस का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया था ।
         
   प्रकरण की कायमी पश्चात वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना भँवरकुआ पर टीम गठित की गई टीम को उक्त घटनाओ की पतारसी कर खुलासा करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने सी.सी.टी.वी फूटेज के आधार पर अपचारी बालक को चिन्हित कर पकडा  और अपचारी बालक से चोरी किया गया मशरुका एक सोने की चैन, एक सोने की अगूँठी, दो जोड, सोने की नाक की बाली,दो जोड चाँदी की बिछिया एंव कागजात कुल कीमती करीबन 02 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया है। तथा पुलिस टीम द्वारा बाल अपचारी बालक की काउसलिंग हेतु पत्राचार किया गया है । 

            पुलिस टीम -  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव, प्र.आर.3371 सोहन ,आर.3595 पंकज,आर.2889 संजय पाल की सराहनीय भूमिका रही ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper